सीवर लाईन लुप्त होने के कारण कुछ मिनटों की वारिश से ही सड़कों पर भारी जलभराव!
साहिबाबाद के वार्ड 40 के गाँव झंडापुर में सीवर लाईन बिछाये हुए लगभग 10 वर्ष हो गए हैं लेकिन आज भी नगरनिगम के लिए वो एक पहेली से कम नहीं है!
हर वर्ष मानसून के समय लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस जाता है जिसके कारण अनचाही बीमारियों से दो चार होना पड़ता है! कोरोना महामारी के इस समय नगर निगम की ये जिम्मेदारी बनती है कि वह लुप्त हो चुकी सीवर लाईन को खोज कर जनता को इस समस्या से छुटकारा दिलाए और जन प्रतिनिधि द्वारा खर्च की गई धनराशि के सदुपयोग के लिए सभी घरों को सीवर लाईन से जोड़ें!