logo

आगामी विधानसभा चुनाव में ऐक्शन पार्टी 150 सीटो पर लड़ेगी चुनाव : अनुराग सारथी

बिसवां (सीतापुर)।
मोदी सरकार ने साजिशन डिवाइड एंड रुल के लिए एससी एसटी एक्ट बनाकर दलित और गैर दलित में बांट दिया है।ऐक्शन पार्टी ब्राह्मणों सहित 79 प्रतिशत गैर दलितों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।दलितों और गैर दलितों के बीच की खाई को पाटने के लिए एससी एसटी एक्ट हटाना बहुत जरूरी है।

यह बात गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान ऐक्शन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुराग सारथी ने कही। दरअसल सात दिवसीय जन सवांद यात्रा पर निकले अनुराग सारथी आज गुरुवार को बिसवां पहुंचे थे और पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो तीन प्रतिशत एससी एसटी वोटो को लालच में सुप्रीम कोर्ट के विपरीत जाकर 79 प्रतिशत गैर दलितों को अपमानित करने वाला एससी एसटी एक्ट बना दिया।

उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट हटाने की शर्त पर पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने भाजपा को समर्थन दिया था।लेकिन एक लंबे समय के बाद भी ब्राह्मणों समेत गैर दलितों के हित में मोदी सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया है।उन्होंने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों पर जमकर अत्याचार किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक्शन पार्टी 150 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लडने की तैयारी कर चुकी है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के फैलने के जिम्मेदार खुद मोदी सरकार है।जब देश में कोरोना फैल रहा था उस समय सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यक्रम आयोजित कर रही थी।पत्रकारों की हित की बात करते हुए उन्होंने बताया कि यदि वो सत्ता में आते है तो पत्रकारों को हथियार रखने के लिए सब्सिडी पर लाइसेंस दिया जाएगा व हरिजन एक्ट में सजा काट चुके लोगो को भत्ता दिया जाएगा।इसके साथ ही हरिजन एक्ट को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।

इस मौके पर आशीष त्रिपाठी,धर्मेन्द्र कुमार गुड्डन,सोनू शुक्ला,हसीब खान,रेहान खान,नूर आलम,गुड्डू,लईक,इमरान आदि लोग मौजूद रहे।

1
19209 views
  
1 shares