logo

मौत के मामले में फसा चक्की मालिक

फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ याकूतगंज /ड्राइवर धर्मदेव उर्फ पिंटू की मौत के मामले में चक्की मालिक व बेटा फस गया है।
पिंटू कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम पिथूपुर मेहदिया निवासी स्वर्गीय सत्यदेव का 30 वर्षीय पुत्र था। पिंटू ट्रैक्टर चलाता था उसकी बीती शाम बिजली के करंट लगने से मौत हो गई थी।

पिंटू की मौत के मामले में उसके भाई संजय देव ने याकूतगंज निवासी चक्की मालिक सत्य प्रकाश गुप्ता व उसके बेटे उत्तम गुप्ता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिंटू बीते दिन 3 बजे पत्नी गीता से कह कर गया कि मैं याकूतगंज सत्य प्रकाश गुप्ता की चक्की से आटा लेने जा रहा हूं। पिंटू के न लौटने पर सत्यदेव चक्की पर गए पिंटू के बारे में पूछने पर सत्य प्रकाश गुप्ता ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और अभद्र भाषा के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।

रिपोर्ट के मुताबिक सत्यदेव पेशाब करने चक्की के पीछे मक्के के खेत में गया तो उसने वहां भाई पिंटू के शव को पड़ा देखा। पिंटू की चप्पले वही पड़ी थी उसके माथे व गले पर चोटों के निशान थे। वर्ष 2016 में सत्य प्रकाश गुप्ता के ट्रैक्टर से संजय देव के पिता की मौत हो चुकी है जिसके कारण सत्य प्रकाश रंजिश मानता था।

संजयदेव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आशंका जाहिर की कि सत्यप्रकाश गुप्ता व उसके पुत्र उत्तम ने पिंटू को मारपीट कर बिजली के करंट से मार कर उसकी लाश मक्के के खेत में फेंक दी मौत का पता लगते ही आसपास के इलाके में कोहराम मच गया था

8
14760 views
  
9 shares