logo

टेंपो पलटने से ड्राइवर की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद कमालगंज ग्राम गौसपुर निवासी इनाम पुत्र इरफान उम्र 35 वर्ष आज लगभग दोपहर 11:00 बजे मलिकपुर के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलटने से मौके पर मौत हो गई मृतक इनाम चार भाई थे तीन भाई मुंबई में टेंपो चलाते  थे।

 चार भाइयों मे इनाम  दूसरे नंबर के थे फर्रुखाबाद कानपुर मुख्य मार्ग कन्नौज कोल्ड स्टोरेज मलिकपुर गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के पास इनाम की मौके पर ही मृत्यु हो गई मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन ने पंचनामा भरकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इधर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल।

57
14876 views
  
50 shares