logo

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

उदयपुर ( राजस्थान )। संयुक्त आदिवासी संगठन द्वारा एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को दिया गया।   इसमें सराडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उदयपुरिया जागीर के अंतर्गत  टुचडा व केरपुरा गांव जहां पर करीब 1500 लोगों की जनसंख्या है पर आजादी के बाद भी कई योजनाओं से वंचित एवं ग्रसित हैं।

यहां प्रमुख समस्या पेयजल की है यहां पर लोग हैंडपंप  का पानी पीते हैं जिसमें फ्लोराइड की मात्रा बहुत अधिक होने से ग्रामीण कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होते हैं।

sanyukt Aadivasi Sangathan ने मांग की कि जयसमंद झील का पानी पाइप लाइन द्वारा सराडा में पेयजल के रूप में उपयोग हो रहा है उसी लाइन से जोड़कर इस गांव में अति शीघ्र पेयजल की व्यवस्था करावे ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके और बीमारियों से वंचित रहें  sanyukt Aadivasi Sangathan ने इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेकर समस्या का निराकरण करवाने की कठोर मांग रखी।

 
इस अवसर पर दिलीप मीणा, विकास मीणा कैलाश चंद्र रोत प्रेम शंकर मीणा, प्रदीप डामोर, ग्रामीण मनोज चौधरी आदि मौजूद थे।

21
14722 views
  
30 shares