logo

चंपावत पुलिस ने पायी सफलता, पशु क्रूरता के मामले मामले में दो गिरफ्तार


चम्पावत। चल्थी पुलिस ने मंगलवार को पशु क्रूरता के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने बैरियर पर कैंटर UK03CA-1195 को रोक कर उसमें सवार हरीश पुत्र आन सिंह, उम्र-30 वर्ष, निवासी ग्राम रमैला, थाना मंच व वसीम पुत्र मौ0 हनीफ, उम्र-25 वर्ष, निवासी 53 मुहल्ला खव्वापुर, थाना न्यूरिया, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। उन पर आरोप है कि वे अवैध रुप से क्रुरतापूर्वक रस्सों से आठ भैसों को न्यूरिया ले जा रह थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 279 भादवि तथा धारा 11(घ ) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने बताया कि वे भैसों को मरोड़ाखान लोहाघाट ग्रामीण क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर न्यूरीया पीलीभीत ले जाया जा रहे थे। भैसों को न्यूरिया, पीलीभीत स्लाटरहाउस में ले जाकर काटकर उनके मांस को बेचा जाता है। इसके अतिरिक्त कुछ भैंसों को अमरिया, पीलीभीत में लगने वाले भैसों की बिक्री से सम्बन्धित साप्ताहिक मेला में भी उक्त भैसों को उंचे दामों मे बेचा जाता है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल मोहन मर्तोलिया, मनोज धामी शामिल रहे।


4
14706 views