logo

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को तेज करने की दी गई थी चेतावनी

पिछले लगभग 7 महीने से सिंधु बॉर्डर पर बैठे किसानों की हो रही है अनदेखी, सरकार को इन से बातचीत करके कोई मध्य सता निकालनी चाहिए जिससे आम जनमानस के रोजगार की समस्याओं को समाधान किया जा सके और आने जाने में लगने वाले दुगने किराए से भी राहत मिल सके। इसका सीधा असर स्थानीय और आम जनमानस की जेब पर पड़ रहा है।जिसके कारण व्यवसाय और स्थानीय निवासी गरीब बेरोजगार कर्मचारी यहां से पलायन कर रहे हैं।

105
14971 views
  
6 shares