logo

भरतपुर घर के बाहर से टेम्पो हटाने को लेकर चले लात-घूंसे


भरतपुर। शहर के जवाहर नगर में देर रात टैंपो हटाने की बाद पर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि 30 लोगों ने एक साथ घर पर हमला बोल दिया।

यहां पहले जमकर पत्थरबाजी की और इसके बाद लाठी-डंडो से घर के गेट व खिड़कियां तोड़ दी। इस घटना के बाद पूरा परिवार सहम गया और घर में छिप गए। वहीं पीड़ित परिवार ने मथुरा गेट थाने में इसकी रिपोर्ट दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

95
15030 views