logo

करीब 50 साल की उम्र के एक व्यक्ति ने पेड़ पर लगाया फांसी

 
गोंडा। थाना छपिया के अंतर्गत ग्राम सभा सैजलपुर दरियापुर के बॉर्डर पर लोहार पुरवा के गांव के पास गन्ने के खेत में आम के पेड़ पर लटकी लाश जब सुबह गांव के लोगों ने  देखा पेड़ पर एक करीब 50 साल की उम्र का एक व्यक्ति पेड़ पर लटका दिखा।

जब गाव के लोग इकट ठा हुये तो व्यकि की म्रतक की पहचान दशरथ पिता का नाम मेहीलाल  के रूप में हुईं है सूचना थाना छपिया को दे दी गई है अभी तक ये पता नही लग पाया की फांसी क्यों और किस लिए लगाए।

103
27306 views