logo

सरकार सहयोग करें वरना होगा दोपहिया वाहन संघ का गठन: सागर तिवारी



करोना में जहां आम जनता को घर चलाने का सोचना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर हेलमेट जांच के नाम पर ग़रीब जनता से पैसे वसूली करने के नये नये तरीके खोजें जा रहें हैं । आर्थिक रूप से मध्यवर्गीय परिवार कमजोर हो चुके हैं ।

लोग दो वक्त की रोटी के लिए दर दर भटक रहे हैं और अब जांच के कारण भटकना भी मुश्किल हो गया है । जिला प्रशासन को केवल हेलमेट जांच करनी चाहिए कागजात पर अभी एक साल का छूट देना चाहिए ताकि जनता को थोड़ी सुविधा मिल सके । वही दूसरी ओर सरकार सड़क बनाने में विफल है और आय दिन सड़क दुघर्टना में लोग मर रहे हैं पर सरकार अपने कार्य से साफ कह रहीं हैं दुर्घटना होगी आप हेलमेट पहनकर अपना जान बचाएं । 

सरकार जांच पर विशेष ध्यान दें और हेलमेट जांच के नाम तानासाही चल रही है उसे रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे के निगरानी पर जांच किया जाएं । 

अगर सरकार लूटपाट के लिए जनता को जांच के नाम पर परेशान करेगी तो जल्द युवा आवाज ना चाहते हुए भी गरीब और बेसहारा जनता के लिए दोपहिया वाहन संघ का गठन करेंगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगी ।।

सागर तिवारी 
9304183634

49
14758 views
  
125 shares