logo

डी एम हरदोई ने की आरोग्य एप्प डाउनलोड करने की अपील

हरदोई.। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, पत्रकार बन्धुओं एवं जनपदवासियों से कहा है कि, ‘कोविड-19 वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्मित आरोग्य सेतु ऐप को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।’ 

उन्होने कहा है कि, ‘आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से जाने-अनजाने यदि आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में पिछलें कुछ दिनों में आए होंगे तो कांटेक्ट ट्रेसिंग अल्गोरिथम द्वारा तत्काल ग्रीन से रेड होकर सतर्क करेगा और उचित सलाह भी देगा और यह ऐप सही जानकारी प्राप्त कर सेल्फ असेसमेंट भी किया जा सकता है।’ 

डीएम ने कहा है कि, ‘ऐप में आपका सभी डेटा गोपनीय एवं एन्क्रिप्टेड रहेगा। यह ऐप ब्लयूट्रूथ के माध्यम से भी कार्य करता है और इसमें भारत सरकार द्वारा जारी आफिसियल लेटेस्ट जानकारी तथा एडवाइजरी को भी देखा जा सकता हैं।’

  श्री खरे ने कहा कि, ‘हमारे देश में कोविड-19 से लड़ने में आरोग्य सेतु ऐप महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और इसके लिए यह ऐप सभी के स्मार्टफोन में इन्स्टाल होना जरूरी है।’

 उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि, ‘आरोग्य सेतु ऐप को तुरन्त अपने मोबाइल में इन्स्टाल करें और अन्य लोगों को भी ऐप इन्स्टाल करने हेतु जागरूक करें तथा लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का शत-प्रतिशत पालन करते हुए स्वयं सुरक्षित रहते हुए देशवासियों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।’

144
22928 views