विधायक रोमी साहनी की शिकायत पर नपे एसओ
आपका थाना प्रभारी दलाली कर रहा है
व्यापारी त्रस्त है
विधायक रोमी साहनी की शिकायत पर नपे एसओ
लखीमपुर खीरी। इंडोनेपाल बॉर्डर पर तैनात एसओ गौरीफंटा की लूट से आजिज चंदन चौकी के ब्यापारी टेंट लगा कर धरने पर बैठ गए। भाजपा विधायक रोमी साहनी भी वहां पहुंचे । एसपी से बात की । कहा एसओ जमीन के झगड़ो में मोटी कम ले रहा है। महिला अपराध में समझौता कराता है। व्यापारी पैसा देते देते परेशान है। एसओ फ्री सामान लेते है। कोई मांगता है तो हड़काते है।
एसपी ने तत्काल एसओ निर्भय सिंह को लाइन हाजिर किया। संतोष यादव को नया एसओ बनाया। रोमी साहनी ने बताया कि एसपी धन्यवाद के पात्र है।
धरने पर बैठे व्यापारी महेंद्र कुमार, पवन कुमार ,अनिल कुमार, मुकेश बंसल, सुशील कुमार, राजीव कुमार आदि भी खुश है।