logo

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दुलियाजान में आज एक युवती के द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिए जाने से अंचल में सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की पहचान ढेकीयाजुली निवासी आसानी किसान के रूप में की गई है।

उल्लेखनीय है कि दुलियाजान स्थित आयल इंडिया लिमिटेड के अवसिक अंचल बी टाइप 28 नम्बर क्वाटर में उक्त युवती नौकरानी के तौर पर तीन वर्षों से काम करती थी। लेकिन युवती के मन मे ऐसा क्या हुआ कि आज सुबह उक्त क्वाटर के गैरेज में फांसी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

बताया जाता है कि आयल के तेल विभाग के कर्मचारी गुनोरंजन बंसी ने अपने क्वाटर में उक्त युवती की घरेलू काम पर रखा था। बताया जाता है आज सुबह जब उक्त युवती को गुनोरंजन बंसी के परिवार वालो ने फांसी के फंदे से लटका पाया तो उसे फांसी का फंदा काट कर नीचे उतारा और इस घटना की सूचना पुलिस को दी बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डिब्रूगढ़ भेज दिया। अंतिम में क्वाटर में रहने वाले गुनोरंजन बंसी को पूछताछ के किये पुलिस थाना में ले जाय गया।
असम टी ट्राइबल स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने घटना की जांच के लिए दुलियाजान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

4
17189 views