बारिश के बाद अब कीचड़ और जलभराव की आफत, जिम्मेदार नहीं दे रहे कोई भी ध्यान।
ग्राम ज्ञानपुर मे 1 महीने से हुआ मेन रास्ते पर पानी का भराव जिस से कई गांव वालोंं को और आम लोगो को निकालने मे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और रास्ते मे पानी भरे होने के कारण रास्ते मे बड़े खतरनाक गड्डे भी हो गए है जिसमें अनजान निकालने वाले पानी मे गड्डे ना दिखने से गिर भी जाते है।जिससे लोगो को बहुत समस्या होती है। गंदा पानी होने के कारण बीमारियों को भी बढावा मिल रहा है।इस समस्या पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई है और न ही इस समस्या का कोई निवारण हो रहा है।