logo

बरसात होते ही फर्जी विकास कार्यों की खुली पोल, पिछले ग्राम प्रधानों की लापरवाही हुई उजागर


 *पडरिया तुला*।विकास क्षेत्र बिजुआ के कई गांव में बरसात व शुरू होते ही भयंकर जलभराव व कीचड़ से ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है । वहीं कई गांवों मे तो ग्रामीणों के घरों तक में पानी घुस गया है इसमें सबसे पहले पूर्व प्रधानों की लापरवाही उजागर हो रही है क्योंकि उन्होंने शासन प्रशासन को कागजों में सब कुछ सही बताया है और विकास कार्यों के पैसों से अपना विकास जरूर किया है  इलाके के ग्राम पडरिया तुला ,चौखड़ा, बस्तौली ,रमपुरवा मालपुर समेत ब्लाक बिजुआ के ज्यादातर गांवों के हालात लगभग ऐसे ही हालात हैं  ।

गांवों में बारिश के पानी से  जलभराव होने से लोगों का घरों तक से निकलना मुश्किल हो गया है और आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त व प्रभावित हुआ है क्षेत्र के कई गांवो के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग पूर्व प्रधानों से बराबर गुहार लगाते रहे कि पानी के निकास की व्यवस्था की जाए लेकिन प्रधानों ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया इसीलिए समस्या उत्पन्न हुई है वहीं  ग्राम पंंचायत पडरिया तुला नवनिर्वाचितक  प्रधान पप्पू राज और चौखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान का कहना है कि जो पिछले प्रधान थे उन्होंने विकास कार्य नहीं किए हैं जिनकी जिम्मेदारी अब हमारे ऊपर आ गई है लेकिन अभी तक चार्ज ना मिलने के कारण विकास कार्य ढंग से नहीं करा पा रहे हालांकि मनरेगा आदि का काम शुरू करा दिया गया है और संभव प्रयास भी कर रहे हैं ग्रामीणों की समस्या निस्तारण के लिए अब जब शासन द्वारा कुछ सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तभी बड़ी समस्याओं के समाधान की व्यवस्था कर पाएंगे।

4
14751 views
  
2 shares