खडेसरी रिंग बंधे का शिलान्यास पूर्व मंत्री द्वारा किया गया
आज बड़हलगंज ब्लॉक के अंतर्गत खड़ेसरी स्थित बंधे के रिंग रोड का शिलान्यास आज पूर्व विधायक चिल्लूपार/ पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार आदरणीय श्री राजेश त्रिपाठी जी द्वारा आज किया गया ।
योगी मोदी सरकार के विकास के साक्षी बने , बड़हलगंज एवम नरहरपुर मंडल के भाजपा पदाधिकारी जिनमे , मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह , अखंड शाही , आईटी विभाग सह संयोजक नवीन कुमार पाण्डेय ,प्रशांत शाही , भाजपा सभासद डब्लू सोनकर , आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी ,राजीव पांडेय , आनंद त्रिपाठी , बृजेश वर्मा और क्षेत्र के जनमानस की उपस्थिति रही ।