logo

ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर जून माह को मलेरिया निरोधक माह मनाया गया

श्योपुर।  

जिले के विकासखण्ड विजयपुर के सेक्टर सहसराम  के ग्राम खिरक, गसवानी, धोबनी, में ग्राम स्तरीय  कार्यशाला का आयोजन कर जून माह को मलेरिया निरोधक माह मनाया  गया जिसमें मच्छरों से होने वाली बीमारी  मलेरिया, जीका ,डेंगू ,चिकनगुनिया  बीमारी से बचाव की जानकारी सेक्टर के सभी स्टाफ़ को दी गई तथा घरो के आस पास पानी जमा न होने देवे ,पानी के बर्तनों,कूलर  को सप्ताह में एक बार साफ करके भरने की सलाह दी गई ।

सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गई समस्त स्टाफ़ को बताया कि  कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं इसलिए प्रत्येक बुखार के मरीज की जाँच आवश्यक करें तथा मलेरिया होने पर मलेरिया दवानीती 2013  के अनुसार पूर्ण उपचार करें व समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार करे आदि जानकारी दी गई हैं 


,  साथ ही धोबनी के ग्राम सेवला में मलेरिया स्प्रे चेक किया, ग्राम वासियो को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जिसमें ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. ओ. पी.वर्मा , एम टी एस  साहिब क़ुरैशी  , सी एच ओ,ए एन एम, एमपीडब्ल्यू, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता तथा समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे है।


107
14870 views
  
1 shares