logo

प्रधानमंत्री आवास अपात्रों को दिए जाने से ग्रामीणो में आक्रोश

कौशांबी। ब्लॉक नेवादा अंतर्गत ग्राम सभा भगवानपुर बहुगरा जटिया चमर पुरवा  प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना भगवानपुर बहुगरा जठिया चमर पुरवा ग्राम वासियों का गंभीरआरोप है कि एक  नहीं बल्कि दो-दो बार  आवास मिलता है एक बार औरत के नाम से  आवास मिलता है  फिर दूसरी बार  आदमी के नाम से आवास मिलता है  कि जिन लोगों का कच्चा मकान बना जो गिरने के कगार पर है उन लोगों को आवास ना देकर बल्कि पक्का मकान वाले लोगों को आवास दिया जाता  है माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी का कहना है कि हर गरीब व्यक्ति जो कच्चे मकान में रह रहा है उनको आवाज दिया जाए।


ग्राम ग्राम वासियों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन  
 और अभी तक ना कोई अधिकारी जांच करने आये ना ही कोई कार्रवाई की गई ग्राम वासियों में आक्रोश दिखाई दे रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि  हमारा मकान गिरने के कगार पर हैं।


1
14736 views
  
2 shares