logo

ग़ाज़ीपुर केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में दूसरे दिन कुल 300 लोगो का हुआ टीकाकरण

आज दिनांक 22.06.2021 दिन मंगलवार  को ग़ाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दवा मंडी, न्यू मार्केट मिश्र बाज़ार ग़ाज़ीपुर में कोविड टीकाकरण का दुसरा दिन सकुशल सम्पन हुआ।लोगों में  टीकाकरण  के प्रति उत्साह दिखा संस्था के जिला अध्य्क्ष श्री नागमणि मिश्र ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी केमिस्ट भाइयो को वेक्सीन लग जाए उन्होंने कहा कि वेक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 

आज सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक टीकाकरण हुआ । कार्यक्रम में सभी थोक दवा विक्रेता और फुटकर दवा बिक्रेता के मालिक के साथ साथ उनके परिवार तथा उनके दूकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भी टिका लगवाया संस्था के चैयरमैन श्री कृष्ण मुरारी केडिया ने डॉ. उमेश कुमार और वेक्सीनेशन  टीम को संस्था के तरफ से धन्यबाद ज्ञापित किया।वेक्सीनेशन टीम में श्री अशोक कुमार  अर्बन कोआर्डिनेटर श्रीमती ममता( ए न म ) तथा नगमा आशा ने सफलता पूर्वक टीकाकरण सम्पन्न करवाया महामंत्री ब्रजेश पाण्डेय ने टीकाकरण में सहयोग  करने के लिए संस्था के बरिष्ठ सदस्य श्री अतुल अग्रवाल जी, श्री ज्योति चौरसिया जी, श्री राजेश राय जी, श्री राजीव भारती जी ,  श्री राकेश त्रिपाठी श्री नवीन कुमार राय, लवकुश कुशवाहा श्री  पुनीत सिंघल ,श्री अभय प्रकाश श्री अश्वनी राय को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की हम केमिष्ट भाई अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात मेहनत कर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की किसी भी व्यक्ति को दवा की कोई कमी न हो । टीकाकरण के दौरान मेडिकल स्टाफ के साथ संस्था के सभी सदस्यो ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाया। 

टीकाकरण के दौरान , देवेंद्र प्रताप सिंह,  वीरेंद्र नाथ यादव , नायाब अली,अंकित श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, बिपिन बिहारी मिश्र, मुकेश श्रीवास्तव, बृजकिशोर,  इत्यादि लोग  मौजूद रहे।श्री नागमणि मिश्रा ने सभी स्वास्थ्य कर्मी और संस्था के सभी सदस्यों के धन्यवाद ज्ञापित किया।

0
16941 views
  
2 shares