logo

अन्य राज्यों से 684 मजदूर पहुंचे हरदोई


हरदोई। लाॅकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे 684 मजदूर सोमवार को वापस हरदोई लौट आए। 

इनमें से हरियाणा में फंसे मजूदर यूपी रोडवेज की बसों के माध्यम से हरदोई पहुंचे। बाहर से आए सभी मजदूरों की  थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया है। ये मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन रुकेंगे ।

गांवों में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में तब्दील किया गया है। इन सेंटरों में बाहर से आए गए मजदूरों को 14 दिन के लिए ठहराया गया है।

208
28511 views