भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा रोहतक द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
रोहतक। भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा रोहतक ने आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला, बाबरा मोहल्ला रोहतक में किया।महावीर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा। शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
आज के समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन मनोज कुमार, माननीय उपायुक्त रोहतक ने शिरकत की। अध्यक्षता श्री रामचरण सिंगला, जिला अध्यक्ष भारत विकास परिषद् ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विकास कंसल प्रसिद्ध समाजसेवी उपस्थित रहे।श्री सुभाष गुप्ता, संरक्षक भारतीय रेड क्रास सोसाइटी व श्री देवेंद्र चहल, ज़िला सचिव रेड क्रास का गरिमामई सानिध्य रहा। आज के कार्यक्रम संयोजक श्री नीरज बंसल व श्री अमित गर्ग मोनू ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
मुख्य अतिथि कैप्टन मनोज कुमार उपायुक्त रोहतक ने मीडिया को बताया कि अभी करोना समाप्त नहीं हुआ है, हमें बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर जाना है और भीड़भाड़ से बच कर रहना है। उन्होंने भगत सिंह शाखा रोहतक द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की प्रशंसा की। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव श्री देवेंद्र चहल ने बताया कि रक्त देने से रक्त की कमी नहीं होती, शरीर कुछ ही समय में रक्त की कमी को पूरा कर देता है।
सुभाष गुप्ता लायंस क्लब ने शाखा के प्रयासों की सराहना की व कहा कि हर वर्ष जून के महीने में रक्त की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। कार्यक्रम अध्यक्ष रामचरण सिंगला ने सभी अतिथियों का पटके से व पौधा देखकर सम्मानित किया। शाखा अध्यक्ष दीपक जिंदल ले बताया कि आज शाखा के दो अति सम्मानित सदस्यों श्री रामचरण सिंगला व श्री विकास कंसल की शादी की सालगिरह के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
शाखा सचिव सुनील जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री राजेश जैन, दिनेश कंसल, जेपी गौड़, अजेश गुप्ता, राजकुमार मोर, आशुतोष गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनिल बंसल, विनोद कंसल आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शाखा की तरफ से संगठन मंत्री नरेश जैन,शाखा अध्यक्ष दीपक जिंदल, शाखा सचिव सुनील जैन गोलू, शाखा कोषाध्यक्ष सतीश गोयल झासवां, अमित महमिया, दीपक तायल, विजय कलानौरया, विकास गर्ग, पंकज गोयल, दिनेश मित्तल, अंकित मित्तल, आशीष मित्तल, कृष्ण मित्तल, श्री कृष्ण गुप्ता, ओम प्रकाश मित्तल, अमित मित्तल, दीपक गोयल, मनोज गर्ग, परमभूषण आर्य, हरिओम गोयल, भारत भूषण जिंदल, शैलेंद्र गुप्ता, नमन कंसल व प्रेस व मीडिया के साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।