रक्तदान शिविर आयोजित कर शहीद को दी श्रद्धांजलि
15 अगस्त 2020 को कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति प्राप्त कर अमर होने वाले हिसार जिला के अग्रोहा खण्ड निवासी शहीद सतपाल भाकर को भैणी बादशाहपुर में रक्तदान शिविर आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे कमाण्डो आशीष दहिया व योगशिक्षिका पारुल दहिया ने रिबन काट कर व शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की टीम ने रक्तदान के लिए आये 81 पुरूष महिलाओं को जागरूक कर रक्तदान करवाया।