logo

माया ब्लाक के अंतर्गत कोतवाली गोसाईगंज के ग्राम सभा भैरीपुर में सफाई कर्मी की मनमानी

मया ब्लॉक कोतवाली गोसाईगंज के अंतर्गत भैरीपुर्री  ग्राम सभा में सफाई कर्मी द्वारा एक किराए का लेबर लेकर सिर्फ नाम मात्रा में सभी नालियो को साफ किया जा रहा है।
  
लेकिन सच्चाई कुछ अलग है
सफाई कर्मी से बार बार कहने पर भी ग्राम सभाओं में जितने भी नाली सीबर है सब बरसात के दिनोंंं में उफान पर हैं और बारिश का पानी घरों मेंं घुस रहा 
सफाई कर्मी से बार बार कहने पर भी नाली को साफ नहीं किया जा रहा है।

विकास गुप्ता व आसपास के लोगों का कहना है कि 1 साल से ऊपर हो गए नाली कभी साफ नहीं किया गया हम सफाई कर्मी से कहने पर बार-बार यही कहा जाता है कि आज साफ हो जाएगा कल तक हो जाएगा लेकिन अभी तक नाली की सफाई नहीं हुई और बरसात का पानी सभी के घरों में जा रहा है

5
16619 views
  
6 shares