logo

ऑनलाइन समर कैंप आयोजित

सांगानेर। गुड वीव संस्था द्वारा सांगानेर में गोविंदपुरा , गोविंदपुरा जेडीए , गोविंदपुरा गांव तथा सैय्यद कॉलोनी में समर कैंप का आयोजन किया गया यह आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमे सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

गुडवीव संस्था में कार्यरत फील्ड ऑफिसर गौतम कुमार ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चो के साथ ऑनलाइन तरीके से जुड़ना और ग्रीष्म काल में कुछ नया सीखने और कुछ करना बताया।


उनका कहना था कि अब बच्चे ऑनलाइन क्लास लेना और ऑनलाइन गतिविधि करना सीख रहे है और ये एक नए भारत का निर्माण हो रहा है। आज बच्चे बिना क्लास के भी नया सीख रहे है और कर रहे है इस समर कैंप में हमारे द्वारा बहुत गतिविधि रखी गई जिनमें कविता , कहानी सुनाना , पेंटिंग बनाना , कबाड़ से जुगाड़ , पेपर फोल्डिंग, क्राफ्ट आदि का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने बहुत ही अच्छे तरीके से भागीदारी निभाई ।

सांगानेर से सामुदायिक अनुदेशक पूनम जी बताया कि हमने समुदाय के सभी बच्चो को पिछले दो साल से कोरोना काल में ऑनलाइन ग्रुप से जोड़ा गया और घर- घर जाकर गृह कार्य दिया गया। अब हमने उनको ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन करना शुरू किया जिसमे बच्चो ने बहुत अच्छे से भाग लिया और अभी हमने बच्चो के साथ पर्यावरण दिवस का आयोजन किया था। फिर बालश्रम दिवस मनाया और अब हमने समर कैंप का आयोजन किया है जिसमे समुदाय के सभी बच्चे भाग ले रहे है। 

38
14791 views