logo

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते कांग्रेसियों ने सौंपा हनुमानजी को ज्ञापन

श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर में आज र्चस्वहीन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छिवछिवा हनुमान जी के दरबार में हाजरी  लगाई है।

विजयपुर में द्वारा सत्ता में काबिज होने के लिए कांग्रेस ने  प्रकाश में रहने के लिए नये नये टोटके आजमाने शुरू कर दिए हैं।
जनता के बीच अपनी राजनीति को चमकाने के लिए विजयपुर कांग्रेस कुछ ना कुछ उठा पटक करती रहती है।
आज विजयपुर से नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पूर्व विधायक रामनिवास रावत के नेतृत्व में छिवछिवा हनुमानजी के मंदिर पर एकत्रित होकर रामदूत को राम मंदिर चंदे की सुरक्षा व दोषियों पर कार्रवाई हेतु  कांग्रेसियों ने हनुमानजी को ज्ञापन सौंपा है।

विजयपुर के पूर्व विधायक रामनिवास रावत ने  राम मंदिर भूमि के गर्माये मुद्दे पर साफ साफ कहा है कि हमें सीबीआई व ईडी पर भरोसा नहीं है। श्री हनुमानजी चंदे की रक्षा एवं दोषियों को दंडित करेंगे ऐसा विश्वास है।

वहीं जब इस मुद्दे पर भाजपा विजयपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद गुड्डू जादौन से बात हुई तो निशाना साधते हुए कहा है कि  कांग्रेसी राम मंदिर विरोधी रहे इन्हे आस्था व धर्म से कोई मतलब नहीं। रही बात विजयपुर में आज जो हनुमानजी को ज्ञापन सौंपा गया है तो मैं भी श्री हनुमानजी से प्रार्थना करूंगा कि विजयपुर में जिन लोगों ने किसानों की जमीन पर कब्जा किया है श्री हनुमान उनसे किसानों की जमीन वापस कराने की कृपा करें।

ज्ञापन सौंपते समय रामनिवास रावत , बाबूलाल मेवरा, आशाराम सोनी, शुभम मुद्गल, अंशुमान रावत, सुनील कोठारी आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इनका कहना है
" अभी धार्मिक स्थल खोले नहीं गये हैं और ना अभी कोरोना समाप्त हुआ मेरे संज्ञान में यदि सोशल डिस्टेंसिंग के उलंघन का मामला आयेगा तो हम कार्रवाई करेंगे।"
विजय
पुर एसडीएम नीरज शर्मा







44
19188 views
  
31 shares