logo

,राहुल गांधी के 51 वें जन्म दिन पर कोंग्रेसियों ने बाटा मास्क व सेनिटाइजर

अररिया। 
अखिल भारतीय कोंग्रेस कमिटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के 51 वां जन्म दिन शनिवर को अररिया में मनाया गया । ज़िला कोंग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में राहुल गांधी के जन्म दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।राहुल गांधी का जन्म दिन पूरी तरह कोरोना गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए काफी सादगी के साथ मनाया गया ।

इस अवसर पर पार्टी के द्वारा कोरोना के मद्देनजर मास्क और सेनिटाइजर का लोगों के बीच वितरण किया गया।कोंग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा ने कहा कि कोंग्रेस हमेशा से त्याग ,बलिदान और सेवा को अपना धर्म मानती है ।देश की आज़ादी और विकास में कोंग्रेस की कुर्बानी को भुलाया नही जा सकता ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के भविष्य हैं।सेवा धर्म ही उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य है।

मौके पर जिला कोंग्रेस कमिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह ,अवैस यासीन ,अब्दुस सलाम ,प्रखंड अध्यक्ष ज़फरुल हसन ,मु ग़ालिब चुन्ना ,सुशीला साह ,आफताबुर रहमान ,कौशल वर्मा,अमरीश राहुल ,।मु गुफरान,मु लुकमान ,आदि मौजूद थे ।वही दूसरी ओर कोंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष मासूम रेज़ा ने गोढ़ी चौक अररिया के नजदीक राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री ,मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया ।मौके पर कोंग्रेस पार्टी के दर्ज़नो नेता मौजूद थे।

1
14684 views