logo

बारिश ने मचाई तबाही , जनजीवन अस्त व्यस्त , कोलियरी खदानों की स्थिति गम्भीर , लगातार बारिश


निरसा।  दो दिन पहले मौनसून क्या आई लोंगों के जान पर आफत आ गई , पिछले सात दिनों से लगातार वारिश हो रही है ,चार दिनों से लोंगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है । एक तो कोरोना की मार से त्राहिमाम मची ऊपर से लॉक डाउन, राज्य सरकार के कोविड 19 के गाइड लाइन से लोंगों का घर से निकलना बंद, रोजी रोजगार चौपट, हालाकि सरकार ने थोड़ी राहत दी है , लोग सम्भलने का प्रयास कर ही रहे थे कि की ऊपर से मानसून ने चार दिनों से कहर बरपा रखा है । लोंगों का जीवन स्थिर हो गया है । लोंगों को समझ नही आ रहा है कि ऐसे हालात में वे अपने जीवन को कैसे बचाये रखे ?

लगातार हो रही बारिश से किसान भी मायूस हैं ,साग सब्जी खेतों में गल पच रहा है , धान का बीज तैयार नही है खेतों में पानी का जमाव हो गया है , जब बीज ही तैयार नही तो रोपनी कैसे होगी ?
इसलिये किसान मायूस हैं । तो दूसरी ओर साग सब्जी का भाव परवान चढ़ने की संभावना है । वैसे अभी साग सब्जी का भाव 40/50 रुपये के भाव से बिक रहा है ।

मैथन व पंचेत डैम में लेवल से ज्यादा पानी भर गया है , कुमारधुबी स्टेशन रोड में स्थित नवयुवक संघ क्लब के दीवार लगातार वारिश से ढह गया हलाकि जानमाल की क्षति की सूचना नही है । गोपिनाथपुर ओसीपी में नदी का पानी घुस गया, झिलिया नदी का पानी बाधाकुड़ी गांव के  कई घरों में घुस गया पूरा गांव जलमग्न हो गया घर छोड़ लोंग  दूसरे स्थान में शरण लेने को मजबूर हैं । मनमन कापासारा कोलियरी में लगातार वारिश से कई आवास धरासायी हो गया । ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कोलियरियों की स्थिति गम्भीर ,उत्पादन प्रभावित

6
14680 views