logo

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 250 बेड


जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में 18.06.2021 से इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस की नई ओपीडी शुरू की गई । यहां केवल उन्हीं मरीजों का इलाज होगा जिन्हें सर्दी-जुकाम या फ्लू के लक्षण है। 
नई बिल्डिंग को कोविड मरीजों के लिए तैयार कर लिया गया है।
नई बिल्डिंग में 250 बेड की अलग से व्यवस्था की गई है। जिसमें 180 बेड ऑक्सीजन वाले और 70 बेड आईसीयू के हैं।
नए परिसर में 544 बेड हैं। इसमें से 44 बेड डायलिसिस और बर्न यूनिट के लिए रिजर्व है। 
अस्पताल में 30 किलो लीटर ऑक्सीजन प्लांट है।
 20 केएल प्लांट का काम चल रहा है। पिछले महीने में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट भी तैयार हो चुका है। जिसमें रोज 170 सिलेंडर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही 500 सिलेंडर ऑक्सीजन की व्यवस्था है।

12
14806 views