logo

खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार ने किया निर्माणाधीन सड़क एवं कार्यों का औचक निरीक्षण

खेरवाडा। विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने पंचायत समिति नयागाँव क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डबायचा के निर्माणाधीन भवन तथा कनबई से भाटडीया ,सरेरा तीन पट्टा तक सडक नवीनीकरण निर्माण कार्याें का माैके पर जाकर निरीक्षण किया ।

    उन्हाेने कहा कि कनबई से सरेरा तीन पट्टा तक सडक का नवीनीकरण कार्य पूरा हाेने के बाद कनबई,झाझरी रुट की ग्यारह पंचायताें के लाेगाें काे पंचायत समिति नयागाँव व तहसील नयागाँव में अपने कार्य कराने के लिए आने में समय कम लगेगा ।
   

    डाँ परमार ने डबायचा के ग्रामीणों की समस्याओं भी सुनी ।

        इस अवसर पर ग्राम पंचायत डबायचा की सरपंच रीना देवी,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा,गाेमा भाई उपसि्थत थे ।

117
32305 views
  
11 shares