logo

दुष्कर्म की शिकार दलित छात्रा ने की आत्महत्या

जोधपुर कमीश्नरेट के अन्तर्गत आने वाले डांगीयावास थाने के पालासनी गाँव की नाबालिग दलित छात्रा के साथ उनके गाँव के ही दो लोगों ने दुष्कर्म किया, जिससे परेशान हो कर छात्रा ने 16 जून को जहर खा लिया।
उसके बाद बनाड रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगडने पर उसे जोधपुर के उम्मेद अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान 17 जून को दोपहर करीब दो बजे मौत हो गई। उसका शव महात्मा गाँधी अस्पताल की मौर्चरी में भिजवा दिया गया, वहाँ पर मौजूद मृतका की विधवा मां ने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट डांगीयावास थानाधिकारी को दी है, पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप करने में सफलता हासिल की है।

MGH मौर्चरी के बाहर मृतका के परिजन और विभिन्न जनसंगठनों से जुडे लोग मौजूद हैं, मृतका का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हुआ है।

दलित शोषण मुक्ति मंच (DSMM) और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA) सहित विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोश जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की माँग उठाई हैं।

6
14736 views