logo

हल्द्वानी से एक लाख पांच हज़ार रुपए की नकली करेंसी लेकर गए युवक को पुलिस ने दबोचा

टनकपुर। मोटर साइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति की पुलिस व एसओजी टीम द्वारा आईटीआई के समीप चेकिंग की गई तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं। उक्त व्यक्ति के पास से एक लाख पांच हजार रुपए की जाली करेंसी मिली है। जो कि वह हल्द्वानी से लाकर यहां असल भाव में बेचने वाला था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष जसवीर सिंह के मुताबिक पुलिस टीम के पास पहले से इस बारे में जानकारी थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने आइटीआइ के पास पहुंचकर संबंधित व्यक्ति को जाल बिछा कर पकड़ लिया। व्यक्ति का नाम मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली (33) निवासी ग्राम पंडरी, वार्ड चार, सितारगंज, यूएस नगर बताया गया है।

20
21425 views