logo

गाड़ी में नशीली दवाएं भरकर ले जाते तीन पकड़े, आरोपियों ने खुद को एक टीवी चैनल का पत्रकार बताया

ग्वालियर। पुलिस ने देर रात एक गाड़ी में बैगों में भरकर नशीली दवाएं ले जाते तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी स्वयं को एक टीवी चैनल का पत्रकार बता रहे थे।

आईजी अनिल शर्मा एसपी छतरपुर कुमार सौरभ के नेतृत्व में टीआई बीएन शर्मा के थाना बल की टीम में इंस्पेक्टर मनोज यादव, अतुल कुमार झा, एसआई ज्ञान सिंह, आकाश शर्मा, वीरेन्द्र बघेल, हरदीन, धर्मेंद्र, धीरेन्द्र राजावत, विनोद द्विवेदी सहित समस्त स्टाफ बल ने पिपरी रिपटा पर रोककर गाड़ी की तलाशी ली उसमे बैगों में भरकर लाई जा रही नशीली दवाएं मिलीं। 

उसके साथ आरोपी राममूर्ति यादव, सुनील कुमार रैकवार तथा इरफान अजीजुद्दीन मिले, जो अपने आपको एक टीवी चैनल का पत्रकार बता रहे थे। आरोपी जिस गाड़ी से पकड़े गए, वह मारुति शिफ्ट डिजायर गाड़ी है

 आरोपियों को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह पुलिस से कह रहे थे आप हमी लोगों की तलाशी लेंगे। उस पर पुलिस ने कहा कोई बात नही आप गाड़ी चेक करा लीजिये ओर आप जा सकते है इतने में जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें दवाइयों की खेप पाई गई इस पर पुलिस आरोपियों सहित वाहन को थाना नोगाव ले गई। उसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया और देर रात तक पुलिसिया कार्रवाई चलती रही।

152
14775 views