
भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही का दायित्व एवं शपथ ग्रहण समारोह
भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही का दायित्व एवं शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष प्रवीण जी खत्री एवं सलाहकार कुंदन सिंह जी देवड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गान के साथ किया गया । जिसमें भौतिक एवं व्यक्तिगत रूप से 20 सदस्य तथा वर्चुअल जूम मीटिंग में 14 सदस्य मौजूद रहे।
कुल 34 सदस्यों की उपस्थिति में प्रांतीय अध्यक्ष माननीय जगदीश जी शर्मा का ओजस्वी मार्गदर्शन रहा एवं प्रांतीय महामंत्री श्री प्रदीप जी राठी द्वारा परिषद के दायित्व धारी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई । परिषद के नए सदस्यों को शपथ शाखा अध्यक्ष प्रवीण जी खत्री द्वारा दिलाई गई । अभी तक परिषद में कुल 42 सदस्यों को जोड़ा गया है। आगामी 30 जून तक कुल सदस्यता 60 करने का लक्ष्य लिया गया ।
सचिव नरेंद्र पाल सिंह द्वारा पिछले सत्र का प्रतिवेदन तथा नए वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की गई । कोषाध्यक्ष श्री शंकर जी माली द्वारा पिछले सत्र का वित्तीय ब्यौरा तथा आने वाले सत्र के बजट तथा परिषद के बैंक अकाउंट खाते एवं पैन नंबर संबंधित जानकारी दी गई । अंत में सभी परिषद के कार्यकर्ताओं का आपसी संवाद एवं जिज्ञासा समाधान का कार्यक्रम रहा तथा कार्यक्रम का समापन सचिव नरेंद्र पाल सिंह द्वारा आभार ज्ञापित कर राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर कांतिलाल बोहरा दिलीप सिंह जी परमार प्रदीप जी बोडाना अमृत जी माली अमृत लाल जी सुथार रमन जी माली भूपेंद्र जी लोढा डॉक्टर सुनंदा जैन श्रीमती पवन आर्य श्री चंपत जी मिस्त्री श्री दयानंद पाठक श्री चंद्रभान जी मोटवानी श्री मनीष जी जोशी वासुदेव जी भोजक श्री अंबालाल जी माली श्री विपिन जी अग्रवाल श्री जगदीश सिंह जी गुर्जर श्री अतुल जी रावल श्री राजेंद्र जी राठौड़ श्री अजय जी रावत श्री डीके जैन श्री जयंती लाल जी माली मनोज जी जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।