logo

चंदला पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार



चंदला पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले एक आरोपी को सरबई ग्राम पंचायत से गिरफ्तार किया है 

पुलिस ने बताया कि मामले में लिप्त आरोपी गुलशाद खान निवासी सरबई ने अपने साथी दिलीज खान के साथ मिलकर करीब ढाई महीने पहले चंदला के एक सख्स का एटीएम बदलकर उसके खाते से 1लाख तीन हजार रु निकाल लिए थे
चंदला वार्ड नम्बर आठ में निवासरत फरियादी भूरा यादव ने अपने साथ घटित हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी थी पुलिस ने इस पूरे मामले पर अज्ञात पर धारा 420 379 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया था 

पुलिस ने आज इस पूरे मामले पर गुलशाद खान पिता मुन्ना खान निवासी सरबई को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15000 रु और एटीएम बरामद किया है 
वही मामले में गुलशाद का साथी दिलीज खान अभी फरार है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।पुलिस का कहना है कि मामले में फरार एक और आरोपी की तलाश जारी है उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

5
14892 views