केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की एनकाउंटर की CBI जाँच की मांग
जोधपुर । जोधपुर सांसद व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गृहमंत्री से बाड़मेर में हुए एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह प्रकरण राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि एनकाउंटर का वीडियो सामने आने के बाद सरकार और पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध जनाक्रोश दिखा था।
मामला बाड़मेर का है 22 अप्रेल 2021 की रात का है। जिसमे कमलेश प्रजापति का पुलिस ने एनकाउंटर किया था। वायरल वीडियो को देखने के बाद एनकाउंटर सवालों के घेरे में आ गया। शेखावत ने गृहमंत्री शाह से बाड़मेर में हुए इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया।