logo

ट्रैक्टर-ट्राली ने मजदूर को कुचला, मौत

काशीपुर। ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, एक अन्य दुघर्टना में बाइक सवार की टांग टूट गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुंडा थाने के ग्राम बाबरखेड़ा निवासी अकबर अली (38) पुत्र जबर अली मजदूरी करता था।
बुधवार को सुबह सात बजे वह अपने ममेरे भाई शकील की सड़क किनारे पड़ा रेत उसके घर के अंदर पहुंचा रहा था। इसी दौरान एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली वहां पहुंची। भार अधिक होने के कारण ट्रैक्टर के दोनों अगले पहिये ऊपर उठ गए। घबराहट में चालक ट्रैक्टर से कूद गया। इसी दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर वहां परात में रेता भर रहे अकबर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे सूर्या चौकी प्रभारी विनय मित्तल ने शव का पोस्टमार्टम कराया। ट्रैक्टर-ट्राली भी गांव के ही एक व्यक्ति की बताई गई है। मृतक के परिवार में पत्नी बानो के अलावा तीन पुत्र मौसम अली, अनस,नासिर व दो पुत्रियां मौज्मा व साइना हैं। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। जसपुर विधायक आदेश चौहान ने मृतक के घर पहुंचकर उन्हें ढाढ़स बधाया। उधर, बाबरखेड़ा निवासी मुख्त्यार (30) बुधवार को पत्नी को साथ लेकर बाइक से ठाकुरद्वारा जा रहा था। ग्राम रमनावाला के पास नशे की हालत में बाइक चला रहे एक युवक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसके एक पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2
14926 views
  
1 shares