logo

बाजार खाला कोतवाल धनंजय सिंह का कार्य शैली वाकई सराहनीय


लखनऊ। एक तरफ पुलिस अपराध भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करके अपराधियो की धरपकड़ करती है। साथ ही आम जन को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालती रहती है लेकिन एक ऐसे कोतवाल जो अपराधियो की धरपकड़ भी करते हैं आम जन को जागरूक भी करते हैं साथ ही इंसानियत दिखा कर तमाम लोगो की मदद भी करते हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं राजधानी लखनऊ के बाजार खाला के कोतवाल धनंजय सिंह का जो आज सूचना मिलते ही एक ऐसे व्यक्ति का मदद किये जिसका इस दुनिया में कोई नही था।

काफी दिनो से लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैदर गंज चौराहे पर दिखता था जिसको लोग थोड़ा बहुत खाना पानी दे देते थे व चाय पिला देते थे जिसके कारण वो हैदर गंज चौराहे के आसपास घूम कर जिन्दगी जी रहा था लेकिन अचानक से तबियत खराब होने के कारण वो एक दुकान के अंदर लगभग तीन दिन से भूखा प्यासा पड़ा था।

आज उसका हाल चाल लेने वाला कोई नही था लेकिन जैसे किसी के द्वारा खबर बाजार खाला कोतवाली के कोतवाल धनंजय सिंह को मिली फौरन मामले को संज्ञान में लेकर उसको इलाज के लिए अस्पताल पंहुचाये तथा नग्न अवस्था में उस लावारिस व्यक्ति को कपड़े भी पहनाये साथ ही उसको खाने पीने का इंतजाम भी करवाये।

आज एक और तस्वीर देख कर आखें नम हो गई जब एक बेजुबान बंदर का अंतिम संस्कार हिंदू धर्म के अनुसार करके अपनी जिम्मेदारी निभा कर एक पुलिस के थाना प्रभारी का फर्ज अदा करके उन लोगो को जागरूक किये जो एक इंसान होके किसी के काम नही आते।

36
14681 views