logo

कठौली संकुल मे छात्रों को गणवेश और आमाराइट प्रश्न पत्र का किया वितरण

कुरूद, धमतरी(छत्तीसगढ़)। संकुल केंद्र कठौली में आज 2021-22 शिक्षा सत्र का आरम्भ समस्त शिक्षक अपने  विद्यालय में उपस्थित होकर संकुल समन्वयक दिनेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में ग्राम धूमा, कठौली, मौरीकला में आज जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रीष्मकालीन प्रायोजना कार्य आम राईट के प्रश्नों का संकलन कर सभी शिक्षको द्वारा घर घर जाकर सभी छात्रों को वितरण कर बनाने की विधि से अवगत कराया गया  एवं सभी बच्चों को दो सेट गणवेश का वितरण किया गया ।

कार्य को गति प्रदान करने वाले शिक्षक पवन कुमार बांसकर, गजेंद्र साहू, गेंदलाल मार्कण्डेय, श्रीमति तोषण साहू, प्रकाशचन्द साहू , रामनारायण जांगड़े, मिथलेश साहू चंद्रकांत नगारची, जनकदुलारी, शुशील बंजारे,  ललित साहू गोपाल देवांगन , ऋतु राज ,यशवीर , तोमन देवांगन , लोमश साहू, , गुलायची साहू नम्रता सोनकर रंजीता जगने, प्रदीप साहू , जोगराम यादव, आहिल्या साहू युगलकिशोर आदि शिक्षक सहभागी रहे।

18
14661 views
  
11 shares