logo

भूपेश सरकार के सफलतम ढाई साल में हुआ प्रदेश का बहुमुखी विकास : सन्तोष प्रजापति

कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)।17 जून को छत्तीसगढ़ में भुपेश सरकार के शानदार ढाई साल पूरे हो रहे है, इस जानदार सफर में प्रदेश सहित क़ई जिलों के ब्लॉक और ग्रामीण अंचल में चहुमुखी विकास की इबारत देखने को मिली है।शहर ही नही गांव-गांव में हर तरह की सुविधाओ को यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने लोगो को प्रदान कर आज हर वर्ग को खुशियों की सौगात दी है। उक्त बातें कांग्रेस नेता संतोष प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा में किसान व खेत-खलिहान बसा हुआ है। इसी के तहत भूपेश सरकार ने नरवा गरवा घुरवा बारी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना" सहित क़ई योजनाओं को क्रियान्वित कर यहाँ के अन्नदाताओं व भोलेभाले मजदूर वर्ग व गरीबों का सम्मान बढाया है। वही प्रदेश में कोरोनाकाल के कठिन दौर में क़ई जनहित के कार्यो को करते यहां की गरीब हितैषी सरकार ने लोगो को राहत प्रदान करने में कोई कसर नही छोड़ी है।

श्री प्रजापति ने बताया कि आज हम बघेल सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में जितनी बाते कहे कम है।अभी तक जिन योजनाओं को सरकार ने लागू किया है,उसमे यहाँ के गरीब तबके सहित विभिन्न वर्गों का हित जुड़ा हुआ है।बात करे धमतरी जिले व कुरुद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अब तक के सफर की ,तो जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने हर तरह से जनहित में कार्य करते हुए लोगो का दिल जीता है ,वहीं कुरुद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने अब तक के कार्यकाल मे संगठन शक्ति को मजबूती प्रदान करते हुए आमजनो की समस्याओं को प्रमुखता देते हुए इसके निराकरण पर सबसे पहले पहल करते हुए लोगो के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।शर्मा जी ने पिछले लगभग 6 महीने के कार्यकाल में शहर व ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओ को एकजुट करने व सबको साथ लेकर चलने में अपनी ताक़त दिखाई है।कुल मिलाकर कहा जाए तो प्रदेश से लेकर गांव तक हर हिस्से में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार व कांग्रेस से जुड़े सभी निर्वाचित-मनोनीत  जनप्रतिनिधियों ने जनता की सेवा को महत्व प्रदान किया है,जो कि आगे भी ढाई वर्षो में पूरी मजबूती के साथ जारी रहने की बात को बल प्रदान करता है।

29
14669 views
  
18 shares