logo

कुरुद के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में एटीएम का भव्य शुभारंभ, भीड़ से मिलेगी राहत

कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए कुरुद के मुख्य मार्ग में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रांगण में एटीएम का आज भव्य शुभारंभ किया गया।

बैंक के शाखा प्रबंधक टीके बैस एवं एटीएम प्रभारी संजय ध्रुव ने बताया कि बैंक में बोनस कर्ज और बचत अमानत की राशि निकालने में बहुत भीड़ रहती है, इससे बचने के लिए किसानों से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक एटीएम का उपयोग करें और इस भीड़-भाड़ से और समय की बचत करें।


इसमें किसान व अन्य ग्राहक एक बार में 20000 रु. की निकासी कर सकते हैं, साथ ही साथ किसानों की सुविधाओं के लिए समिति में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की गई है। जिसमें किसान 10,000 रु. की नगद निकासी एवं राशि जमा कर सकते है।

इस अवसर पर हरीश कुमार दादर, चंद्र कुमार साहू, त्रिलोचन भास्कर, गणेश राम नेताम, अशोक कुमार सिन्हा, हेमलाल साहू, पितांबर साहू, रेखा सेन, धनीराम साहू आदि उपस्थित रहे।

116
14734 views
  
63 shares