पर्यटकों से गुलजार हुआ रोहतांग दर्रा
आखिरकार डेढ़ साल बाद छाई वीरानगी दूर हो गई और 13050 फीट ऊंचा अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल रोहतांग सैलानियों से चहक उठा। एनजीटी के आदेशों सहित कोविड के नियमों के पालन की शर्त पर पर्यटकों को रोहतांग जाने की अनुमति मिल गई। हालांकि पहले दिन गाडिय़ों का आंकड़ा कम रहा। लेकिन रोहतांग दर्रा देर सवेर पर्यटकों की रौनक से चहक उठा। सोमवार को प्रशासन के मुताबिक करीब 150 वाहन रोहतांग दर्रा पहुंचे। वहीं, अटल टनल की अगर बात करें, तो यहां पिछले कुछ दिनों से आवाजाही जारी थी। लेकिन सोमवार को करीब 500 वाहनों ने टनल क्रास किया है।