38 दिन बाद खूब दौड़ी एचआरटीसी
कोरोना संकट की बंदिशों में मिली छूट के बीच लोगों की सुविधा के लिए बस सेवा सोमवार से आरंभ हुई। बता दें कि 38 दिन बाद एचआरटीसी ने सेवाएं शुरू की हैं। सेवाएं आरंभ होने से लोगों को राहत मिली है, तो दूर-दराज के लोग भी बसों के जरिए सोमवार को बाजार तक पहुंचे। हालांकि अभी कुछ ही बस सेवाओं को बहाल किया गया है और आने वाले दिनों में बसों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के भुंतर और रूपी-पार्वती घाटी के सभी स्थानों के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ बसें चलीं। दिन के समय हालांकि बसों में सवारियां कुछ कम ही देखने को मिली, लेकिन सुबह और शाम के समय बसों में जरूर सवारियां अच्छी तादाद में नजर आर्इं। जानकारों के अनुसार पहले दिन बस सेवाओं के असमंजस के कारण भी कई सवारियों ने बसों में सफर नहीं किया और आने वाले दिनों में बसों में सवारियों की संख्या बढ़ेगी।