logo

केंद्र की मनरेगा और वित्त आयोग की राशि से ही गांवो में हुए कुछ कार्य, सरकार ने एक ईंट नही लगाई : अजय

कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के ढ़ाई वर्ष पुरे होनें पर उनके सभी नाकामियों को भाजपा कुरुद मंडल के शक्ति केंद्रों के ग्राम मोंगरा और गोबरा में आज दूसरे दिन जनता के बीच संवाद कर विधायक अजय चंद्राकर नें ग्रामवासियों से चर्चा की।

श्री चंद्राकर नें कहा कि वादा था शराबबंदी करने का, लेकिन उल्टे आज शराब की होम डिलवरी कर घर घर पहुंचाया जा रहा है। वादा था कि महिला सहायता समूहों का कर्ज़ माफ होगा लेकिन नहीं हुआ। वादा किया था कि महिलाओं के खिलाफ अपराध नही होंगे, जबकि पिछले दो सालों में 5347 ब्लात्कार और 4038 अपरहण के मामले सामने आये। वादा किया था हर युवा को रोजगार देने का 2500 बेरोजगारी भत्ता देने का 1 लाख सरकारी नोकरी देने का लेकिन किसी को बेरोजगारी भत्ता नही दिया ना ही बेरोजगारी दूर हुई। किसानों को बकाया दो वर्ष का बोनस देने का वादा किया उसे भी पूरा नही कर पाया, सम्पूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सम्पूर्ण कर्जमाफी नही कर पाया। बिजली बिल हॉफ पर नया नियम ला दिया, पंप कनेक्शन को लेकर किसानों से अन्याय कोई भी वादा पुरा नही किया।

सरकार ने पूरे प्रदेश में एक ईंट भी नही लगाई
हमारी सरकार के कराये गये पुलों के निर्माण का लोकार्पण कर खुद वाहवाही लूट रही है पर उससे कुछ नही होने वाला जनता सब जानती है किसनें क्या किया। केंद्र की मनरेगा और वित्त आयोग की राशि से ही गांवो में कुछ कार्य हुये है इस सरकार के नें एक ईट नही लगायी। 2500 रुपया लो और स्कुल, सड़क, बिजली, पानी सब भूल जाओ। इस सरकार से हर अपे़क्षा बेईमानी होगी।

श्री चंद्राकर नें दोनों ही गांव के दौरो में अपनें संवाद के बाद कोरोना से जंग हार गये ग्रामवासियों को मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उक्त कार्यक्रम में लोकेश्वर सिन्हा, मंडल अध्य़क्ष कुलेश्वर चंद्राकर, मंडल महामंत्री प्रभात बैस, आदर्श चंद्राकर, कुरुद मंडल प्रभारी कृष्णकांत साहू हरिशंकर सोनवानी, आई टी सेल संयोजक कमलेश चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर, भारत ठाकुर, सोमप्रकाश सिन्हा, कातलबोड़ शक्ति केंद्र प्रभारी उमेश बैस, संयोजक रोशन कुमार साहू लोमश साहू, तोरण साहू चर्रा जनपद सदस्य,  ग्राम मोंगरा के वरिष्ठ नागरिक मेवाराम, मनहरण, कल्याण सिंह, ब्यासनारायन, चम्पूराम, रामगुलाम सेन, बीरसिंग, मनोहर, गोविन्द, ओमप्रकाश, प्रभाकर, कनक साहू, जोहन राम, बूथअध्यक्ष शिवदयाल साहू, गिरधर साहू, गोबरा में कोमल शर्मा, टेकराम साहू, अयनु चंद्राकर, भोपाल चंद्राकर, किशोर कुर्रे, राहूल बांधेकर, कुंदन चंद्राकर, टुमन चंद्राकर बूथ अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, चुम्मन साहू, रामस्वरुप साहू, रुपेंद्र चंद्राकर, तिलक भारती, रुपराम यादव, हेमलाल साहू आदि उपस्थित रहे।

59
17829 views
  
24 shares