logo

प्रभु श्रीराम के नाम पर जमीन खरीदी में करोड़ों का घोटाला : तेजेंन्द्र तोड़ेकर

-चंद मिनटों में ही 2 करोड़ से 18.5 करोड़ रुपए हुई जमीन की कीमत

धमतरी(छत्तीसगढ़)। आम आदमी पार्टी  यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि भगवान राम पर आस्था इस देश के सभी लोगों की है,  जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ तो सभी देसवासियों के साथ हमें भी खुशी हुई कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा, साथ ही अयोध्या तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाएगा, लेकिन जब यह खबर सुनने में आया , राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट ने भगवान राम के नाम पर जमीन खरीदी में करोड़ों का घोटाला किया तो पूरे देशवासी जो भगवान राम के नाम पर आस्था रखते हैं उनको गहरी ठेस पहुंची है ।

18 मार्च 2021 को  कुसुम पाठक और हरीश पाठक ने 7:10  पर पर जमीन सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को  दो करोड़ रुपए में बेची,  इस जमीन के सौदे के गवाह बने ट्रस्ट के मेंबर डॉ अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय । यही जमीन 7:15 पर सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी से राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट ने 18.5 करोड़ में खरीदी और इसके गवाह बने वही ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर  ऋषिकेश उपाध्याय।

आम आदमी पार्टी मांग करती है अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के जमीन खरीदारी में जो धोखाधड़ी का मामला आया है ,उसकी केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी से जांच कराएं साथी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर शिकंजा कसे  । सरकार सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी का बैंक एकाउंट का डिटेल निकाले, जिससे पता चल जाएगा- इस भ्रष्टाचार के पैसे के बंदरबांट में कौन- कौन शामिल हैं । हरीश पाठक ने जमीन बिक्री में जो अपने पैन नंबर डाले हैं, वो नंबर भी गलत है । इससे साफ पता चलता है ,सबकुछ एक पूर्व नियोजित प्लान के तहत भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है ।

22
14644 views
  
7 shares