logo

बारिश औऱ ओलावृष्टि से किसानों की हजारों एकड़ फसल नष्ट

शेरगढ़ (बैरम नगर) बरेली। शेरगढ़ बैरम नगर बे मौसम बरसात किसानों को खून के आंसू रुला रही है। बारिश से किसानों का बुरा हाल है। वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उनकी खेत मे कटी गेहूँ की फसल बरसात से बर्बाद हो गई है।

 बारिश से किसानों का चेहरा मुरझाया हुआ है। कुछ किसान गेहूं की फसल को काट कर बोझ बनाकर मशीनों पर मड़ाई के लिए रखे हैं। ऐसे में अचानक मौसम के करवट लेने की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि, ‘अगर मौसम दो-तीन दिन तक खराब हो गया तो उनकी सारी कमाई मटियामेट हो जाएगी। किसान अपनी फसल को किसी तरह घर में सुरक्षित रखना चाह रहे हैं, लेकिन मौसम के साथ न देने की वजह से उसके मंसूबों पर पानी फिर रहा है।’

144
14753 views