दलित विद्यार्थियों की स्कोलर शिप को ले कर धरना प्रदर्शन
आज लुधियाना के जालंधर बाई पास मे शिरोमणी अकाली दल के ऐस.सी. विंग के मीत प्रधान रतन वडैच की अगुवाई में दलित विद्यार्थियों की स्कोलर शिप को लेकर धरना प्रद्सन किया गया उन्होनें कहा कि कैपटन सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नही किया और अब ईन्होने ऐस.सी विधार्थीयो की स्कोलरशिप का भी कोई अता पता नही दिया।
ईस मौके पर शहरी जरनल सक््तर करन वडैच, दिपूू घई , सनी थरिकेे , अमन गिल, निका हिर आदि मौजूूूूूद रहे।