रफ्तार का कहर, कैन्टर ने बाइक सवार को रौंदा
आगरा। आगरा कस्बा शमशाबाद में कैंटर ने बाइक सवार को रौंदा। बाइक सवार के गंभीर चोटें आई, कैंटर चालक कैंटर को मौके से भगा ले गया, लेकिन उटगन नदी बैरियर चेक पोस्ट पर पकड़ा गया।
बाइक सवार के हेलमेट और बाइक चकनाचूर
ड्राइवर पूरी तरीके से नशे की हालत में। ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार गाड़ी सहित गाड़ी का नंबर यूपी 83 BT9899 है मौके पर पकड़े गए ड्राइवर का पुलिस ने मेडिकल नहीं कराया।
एक के बाद एक शमशाबाद में रफ्तार के कहर में तीन वारदात हुई।