logo

बढ़ती महंगाई पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही सरकार

मपुर कलां( मुरैना)। कोरोनावायरस की विश्वव्यापी महामारी के चलते लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान  महंगाई बहुत ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। इसी के साथ ही लॉक डाउन के  समय आम आदमी को कई जरूरतमंद  चीजों का सामना करना पड़ रहा है।


 कई दुकानों पर जाकर यह जानने की कोशिश करने पर कि, ‘‘लॉक  डाउन के समय महंगाई क्यों बढ़ रही है तो दुकानदारों का जवाब मिला के माल बाहर से नहीं आ रहा है।’हमने देखा तो कई दुकानदारों के यहां पर  सामान अपर्याप्त मात्रा में मिलाेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेें लॉक डाउन के समय में दुकानदाराों द्वारा आम जनों को लूटा जा रहा है। सरकार बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने मैं   नाकाम साबित हो रही है।   

149
14943 views