
श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भिंड द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया ज्ञापन
मीट मंडी दूसरी जगह बने और गौरी सरोवर क्षेत्र को धार्मिक क्षेत्र घोषित करें
श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा कई महीनों पहले से चला रही थी मीट मंडी वहां से हटाने की मुहिम पहले भी कई बार कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं ।
महासभा के प्रमुख राष्ट्रीय संरक्षक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पूर्व सिटी एस पी अशोक भदौरिया और प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र राजावत के निर्देश पर (अजय प्रताप सिंह भदौरिया मसूरी चंबल संभाग अध्यक्ष युवा मोर्चा) भी कल सिंधिया को ज्ञापन देने उपस्थित रहे और उन्होंने गौरी सरोवर श्रंगार समिति और अन्य संगठन के लोगों के साथ मिलकर एडवोकेट शैलेंद्र सांकरी के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांगों के साथ सिंधिया जी को ज्ञापन सौंपा 20 अन्य संगठन के अलग अलग प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
अगर जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करने की बात कही हालांकि सिंधिया जी ने सभी को आश्वासन दिया है कि जल्द आपकी मांगो को पूरा किया जाएगा ।
यह रही प्रमुख मांगे
मीट मंडी अन्यत्र स्थानांतरित की जाए ।
गौरी सरोवर क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो ।
सरोवर क्षेत्र आध्यात्मिक क्षेत्र घोषित हो।
सरोवर क्षेत्र स्वच्छ कराया जाए।
परिक्रमा पथ निर्मित कराया जाए।
नालों को बंद कराकर निर्मल पानी भरा जाए।
दूसरी जगह आधुनिक मांस मंडी बनाई जाए।
वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए।
आयुर्वेद व पर्यटन गतिविधियां बढ़ाई जाएं।