logo

एक्सीलेंस वोकेशनल प्राइवेट आईटीआई छिमका गोहद में छात्रों का हुआ चयन

एक्सीलेंस वोकेशनल प्राइवेट आईटीआई छिमका गोहद में छात्र हुए चयनित 

गोंहद (भिण्ड)। एक्सीलेंस वोकेशनल  प्राइवेट आईटीआई  द्वारा आईटीआई प्रोफेशनल कोर्स चलाता है  जो समय समय पर अपने छात्रों को प्लेसमेंट भी करवाता रहता है।

जिला भिंड मध्य प्रदेश में ओपन केंपस का संस्था प्रमुख द्वारा सुजुकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात आईटीआई कैंपस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 35 आईटीआई पास छात्र उपस्थित हुए।

उनका लिखित परीक्षा व साक्षात्कार सुमित साला कंपनी एच  आर के द्वारा संपन्न कराया जिसमें छात्रों को सुजुकी मोटर्स गुजरात में चयन किया गया है ।

सभी चयनित विद्यार्थियों को आईटीआई के स्टाफ द्वारा बधाई एवं शुभकामना दी गई छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

4
14741 views
  
7 shares